एसपी क्राईम/ट्रैफिक ने जिले के सर्किल प्रभारियों/थाना प्रभारियों को ऑनलाइन दिए यह निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आज डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी सर्किल प्रभारी तथा थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।

सभी को ऑनलाइन निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने अधीनस्थ नियुक्त अधिकारियों और कर्मियों की समस्याओं को जानकर त्वरित समाधान करें। यदि समस्या जनपद स्तर की हो तो नोडल अधिकारी स्तर पर रखी जाए। पार्ट पैण्डिग व 06 माह से लम्बित चल रही विवेचनाओं का प्राथमिकता के आधार पर सफल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। विवेचकों द्वारा पार्ट पैण्डिग विवेचना के निस्तारण हेतु 15 दिवस का अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान अभियोग की शेष कार्यवाही पूर्ण कर ली जाय। माननीय न्यायालयों द्वारा सडक दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के गजट नोटिफिकेशन में प्रकाशित प्रारूपानुसार भरकर पीडिता, बीमा कम्पनी, एमएसीटी, एसएलएसए को समय से प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं। इन निर्देशों का सभी थाना प्रभारी कढाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें -   महाशिवरात्रि 2026: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर बन रहा है भद्रा का साया

एस0एस0पी0 के द्वारा निर्गत आदेशों के अनुक्रम में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये क्वालिटी चालान किये जाने अति आवश्यक हैं। चालानी कार्यवाही 06 बिन्दुओं के अनुसार की जाय। डग्गा मार वाहनों में ओवर हाईट सामान लादने व क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले चालकों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाय। समयदृसमय पर स्कूली वाहनों की नियमित चौकिंग करें। छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत अनियमितता पाये जाने वाली स्कूल बसों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करें। डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाय। वर्तमान में बारातों का सीजन प्रचलित है। सभी सम्बन्धित सडकों पर बारातियों द्वारा जाम की स्थिति की रोकथाम कर यातायात सुचारू करायेंगे। मैनुअल चालानों में कमी लाये, ई-चालान की कार्यवाही अधिक से अधिक की जाय।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440