समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी ट्रंचिंग ग्राउण्ड मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मेयर का पुतला फूंका। इस मौके पर कार्यकर्ताआंें ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर ट्रंचिंग ग्राउण्ड मामले पर ठोस कदम उठाये जाने की मांग की है।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा विधानसभा अध्यक्ष हरपाल शर्मा का कहना है कि ट्रचिंग ग्राउंड से निकलने वाले धुंए से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है। उनका यह भी कहना था कि इस जहरीले प्रदूषित वातावरण से पूर्व में दो मासूम जाने जा चुकी है।
प्रदर्शन करने वालों में ओम राठौर, ब्रिजेश टम्टा, दीपक करयप, दिलराद अंरारी, दानिश कुरैशी, तोशीव, मो. फरमान, जावेद रवाना, अभिषेक सिंह, रोहित लोधी आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
इधर बीते दिनों हुई बारिश से ट्रंचिंग ग्राउंड की आग बुझ गयी है। आग बुझने से नगर निगम के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440