समाचार सच, हल्द्वानी। विज्डम स्कूल में एनईपी (नई शिक्षा नीति) के तहत शिक्षकों के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षिका निकिता गौनिया ने प्रतिभागी शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों के सर्वांगीण विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, और उचित बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित करने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
प्रशिक्षिका ने शिक्षकों को बताया कि वे बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अपनी मानसिकता और मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण को कैसे बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा में आधुनिक और समावेशी दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र सिंह पोखरिया ने प्रशिक्षिका निकिता गौनिया को स्मारक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यशाला में शामिल शिक्षकों ने इसे अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440