अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने दिखाया सख्त रवैया, 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस विभाग की कार्यशैली में सुधार के लिए कड़ा रुख अपनाया। ड्यूटी में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने छह चौकी प्रभारियों समेत कुल 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा, 10 अन्य पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते हुए भविष्य में किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

एसएसपी मीणा ने बैठक में सर्कल ऑफिसर्स को जिम्मेदारी सौंपी और पुलिस अधिकारियों को नशा तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशे के तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। मिशन ष्ड्रग-फ्री देवभूमि 2025ष् के तहत सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र में नशा तस्करी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें।

यह भी पढ़ें -   कांग्रेस पर सीएम धामी का प्रहार—लैंड जिहाद व यूसीसी को लेकर विपक्ष की मंशा पर उठाए सवाल

नशे के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एसएसपी ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को निर्देशित किया कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें -   लालकुआं प्रांउ व्यापार मंडल की नगर इकाई तत्काल प्रभाव से भंग, संजय जोशी बनाए गए सदस्यता अभियान समिति के मुख्य प्रभारी

एसएसपी मीणा की इस बैठक के बाद पुलिस विभाग में अनुशासन और कार्यप्रणाली सुधार की दिशा में कड़े कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440