कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए एसएसपी ने किए 15 पुलिसकर्मियों के तबादले

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त और प्रभावी बनाने के लिए एसएसपी अजय सिंह ने बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। उन्होंने 13 उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) और 2 अपर उप निरीक्षकों (एडिशनल सब इंस्पेक्टर) समेत कुल 15 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है।

एसएसपी अजय सिंह ने हाल ही में 3 दिसंबर को थाना कोतवाली में लंबे समय से तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला किया था। अब, 8 दिन बाद, उन्होंने चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया है।

चौकी प्रभारियों के तबादले की सूची:
संजय रावत: चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर से चौकी प्रभारी बालावाला थाना रायपुर।
कमलेश गौड़: चौकी प्रभारी बालावाला थाना रायपुर से चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट।
पंकज महिपाल: चौकी प्रभारी इंद्रा नगर थाना बसंत विहार से कोतवाली मसूरी।
रजनीश सैनी: चौकी प्रभारी बिंदाल थाना कैंट से कोतवाली डालनवाला।
नीरज त्यागी: चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी इंद्रा नगर थाना बसंत विहार।
शाहिल वशिष्ठ: चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी हर्रावाला थाना डोईवाला।
रमन बिष्ट: चौकी प्रभारी हर्रावाला थाना डोईवाला से थाना रायपुर।
प्रवीण सैनी: थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी चौकी बीद्यौली थाना प्रेमनगर।
राकेश पुंडीर: चौकी प्रभारी बाइपास थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा कोतवाली नगर।
प्रवीण पुंडीर: चौकी प्रभारी फव्वारा चौक थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी।
धनीराम पुरोहित: कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी फव्वारा चौक थाना नेहरू कॉलोनी।
सतेंद्र सिंह: चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी थाना कैंट से थाना प्रेमनगर।
दीपक गैरोला: थाना रायपुर से चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर।
महेंद्र सिंह नेगी (एडिशनल सब-इंस्पेक्टर): कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी थाना कैंट।
सर्वेश कुमार (एडिशनल सब-इंस्पेक्टर): थाना राजपुर से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक कोतवाली नगर।

यह भी पढ़ें -   बारात की कार हादसे का शिकार, दो युवकों की मौत, दो घायल

एसएसपी अजय सिंह ने सभी ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मियों को तुरंत अपने नवनियुक्त स्थान पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन बदलावों का उद्देश्य कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करना और नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440