समाचार सच, हल्द्वानी (संवाददाता- सुशील भट्ट)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि प्रदेश की जनता पानी, बिजली, स्वास्थ जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रही है दूसरी तरफ मुख्यमंत्री केवल उपचुनाव जीतने की चिंता में व्यस्त हैं जिसको देखकर लगता है कि जनता की समस्याओं से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी 10 मई को चंपावत गोल्ज्यू के दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगायेंगे।


वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कुंवर आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आज राज्य के जंगल धू धू कर जल रहे हैं व बेरोजगार आत्म हत्या को मजबूर हो रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सिडकुल में बाहर से नियुक्तियों का आदेश दे रहे है। उनका कहना है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। उन्होंने कहा कि खटीमा से चुनाव हारने के बाद भी पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया गया जबकि नैतिकता कहती है जनता ने जब नकार दिया तो तब हारे हुए को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती से मैदान पर उतरेगी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी चंपावत से विधानसभा उपचुनाव लड़ने कि इच्छा कांग्रेस आलाकमान से व्यक्त की है। उनका कहना है कि चंपावत जिले से उनका गहरा नाता रहा है उनकी लंबे समय से यहां चुनाव लड़ने की इच्छा रही है, चंपावत जिले की मांग के लिए उन्होंने 1991 में बड़ा आंदोलन किया था, लंबे संघर्ष के बाद 15 सितंबर 1997 को मायावती ने जिला बनाया। सुखी ढाग मिड़ार रोड, मंच तामली, टनकपुर चूका आदि कई सड़कों के लिए आंदोलन में भागीदारी की है। उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा मुझ पर भी चुनाव लड़ने का दवाब बना रखा है। उन्होंने बताया कि वह शीघ्र बनबसा टनकपुर, मंच तामली, डांडा ककनई, सिप्टी, चाराल क्षेत्र का दौरा करेंगे। वार्ता में मुख्य रूप से राज्य आंदोलनकारी केदार पलड़िया, जगमोहन चिलवाल, आफताब हुसैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440