उच्च शिक्षा मंत्री ने किया रामनगर पीएनजी महाविद्यालय में पुस्तकालय भवन का लोकापर्ण
समाचार सच, रामनगर। पीएनजी महाविद्यालय मे रूसा योजना के अन्तर्गत नवनिर्मित पुस्तकालय भवन का वैदिक मंत्रों के बीच प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा0 धनसिह रावत ने लोकापर्ण किया साथ ही महाविद्यालय मे निवनिर्मित शौर्य दीवार का भी उन्होने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विधायक दीवान सिह बिष्ट भी मौजूद थे।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मंत्री डा0 रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुदृढ़ करने की दिशा मे कार्य कर रही है साथ ही प्रदेश मे नये महाविद्यालय खोले जा रहे हैं तथा विद्यार्थियों को सुविधाजनक पढ़ाई के लिए अवस्थापना सुविधाओं की बढ़ोत्तरी की जा रही है। उन्होंने कहा हमने पुस्तक दान अभियान चलाया था इसमे हमारे प्रदेश के विधायक, प्रोफेसरोें का अहम योगदान रहा है। उत्तराखण्ड के प्रोफेसरांे ने एक दिन का वेतन कटौती से 10 लाख रूपये किताबों के लिए दान स्वरूप दिया है।
उन्होंने कहा कि जो नये 18 कालेज बने है, वहा जब तक लोक सेवा आयोग से प्राचार्य नही आते है। उस स्थिति मे प्रवक्ता यूजीसी मान्यता के आधार पर रिक्त पदो के सापेक्ष स्थानीय प्रवक्ता की नियुक्त कर सकते है। इसके अलावा उन्होने तृतीय श्रेणी के 412 रिक्त पदो ंके प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजने के निर्देश दिये ताकि उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा इन पदों पर नियुक्ति की जा सके। उन्होने कहा नये कालेजों में फर्नीचर, रखरखाव, शौचालय आदि के लिए उच्च शिक्षा निदेशक को 25 लाख रूपये की धनराशि स्वयं के स्तर से जारी करने के निर्देश दिये।
कार्यक्रम में अध्यक्ष दुग्ध संघ मुकेश बोरा, अध्यक्ष छात्रसंघ जितेन्द्र रावत, भागीरथ लाल चौधरी, सत्य प्रकाष, नरेन्द्र शर्मा, भावना भटट, नवीन करगेती, भुपेन्द्र खाती, मदन जोशी, जगमोहन बिष्ट, मनोज रावत, मनमोहन सिह बिष्ट, कपिल रावत, चन्द्र बिश्ट, नदीम अख्तर, उपजिलाधिकारी हरगिरी गोस्वामी, प्रधानाचार्य हेमा प्रसाद के अलावा महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोटाबाग राजकीय महाविद्यालय में नवीन भवन लोकार्पण व शौर्य दीवार का अनावरण:
राजकीय महाविधालय कोटाबाग में उच्च शिक्षा मंत्री श्री धनसिह रावत द्वारा महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकापर्ण के साथ ही शौर्य दीवार का अनावरण भी किया गया।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राआंे को सम्बोधित करते हुये उच्च शिक्षा मंत्री श्री रावत ने कहा नवीन विषयों का संचालन इसी सत्र मे किया जायेगा और नये विषयों के प्राध्यापक भी शीघ्र इसी सत्र में नियुक्ति किये जायेगें। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड के सभी कालेजों में शतप्रतिशत वर्तमान मे किताबें उपलब्ध है। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड के प्राचार्याे के जो रिक्त है उन पदो की विज्ञप्ति जल्द ही जारी की जायेगी।
श्री रावत ने कहा राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग मे जल्द ही डिजिटल लाईब्रेरी खोली जायेगी। उन्होंने डिग्री कालेज कोटाबाग में फर्नीचर, स्मार्ट क्लास, ई-लाइब्रेरी, शौचालय आदि के लिए शीघ्र प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये ताकि इन कार्यो के लिए धन आंवटित किया जा सके। उन्हांेने कहा सरकार का मुख्य उद्देश्य है डिग्री कालेजों मे पढ़ने वाले सभी बच्चे 180 दिन जरूर कालेजांे में पढ़ाई करें और प्रोफेसर कम से कम 5 घन्टे बच्चांे को कालेज में पढ़ायें। उन्होने कहा पुस्तकें उन्ही अध्ययनरत छात्र-छात्राओें को दी जायेगी जिनकी उपस्थिति कालेज में 75 प्रतिशत होगी और बिना परिचय पत्र के किताबें नही मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत, दीवान सिह बिष्ट, उपाध्यक्ष नगरीय पर्यावरण प्रकाश हरर्बोला, प्रवीण बोरा, राकेश नैनवाल, भगीरथ लाल चौधरी, धमेन्द्र सिह नेगी, महेन्द्र सिह नेगी, दीपाली कन्याल, भूवन भटट, सुन्दर जोशी, गोधन सिह, के अलावा प्राचार्य डा0 प्रेम प्रकाश, डा0 हरीश चन्द्र जोशी, डा0सत्यनन्दन भगत, डा0 भावना जोशी, डा0 दिनेश व्यास महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440