समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े निर्देश पर “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत होली पर्व के दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नशे के तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
11 मार्च 2025 को हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रामलीला ग्राउंड के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक (हीरो एचएफ डीलक्स, यूके 18आर-1301) को रोका। तलाशी लेने पर बाइक सवार दो युवकों के पास से 445 ग्राम अफीम बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह अफीम उधम सिंह नगर के अनुराग कश्यप से खरीदी थी और इसे हल्द्वानी के युवाओं को अधिक लाभ में बेचने की योजना बना रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अतुल सागर (21 वर्ष) निवासी नूरपुर, उधम सिंह नगर और बलविंदर सिंह (20 वर्ष) निवासी हजीरा गांव, बाजपुर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगीः
445 ग्राम अफीम
गिरफ्तार आरोपीः
अतुल सागर (21 वर्ष), पुत्र राजेंद्र सागर, ग्राम नूरपुर, थाना आईटीआई, उधम सिंह नगर
बलविंदर सिंह (20 वर्ष), पुत्र सुखदेव सिंह, हजीरा गांव, थाना बाजपुर
पुलिस टीमः
उ0नि0 संजीत राठौर (एसओजी प्रभारी)
उ0नि0 दिनेश जोशी (चौकी प्रभारी, मंगल पड़ाव)
अपर उ0नि0 मानसिंह
हे0 का0 ललित श्रीवास्तव (एसओजी)
का0 संतोष बिष्ट (एसओजी)
का0 प्रकाश बड़ाल (हल्द्वानी कोतवाली)
हल्द्वानी पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे होली के दौरान नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440