बरसात पर सख्त सीएम धामीः जिलाधिकारियों को बाउंड जीरो पर रहने, अव्यवस्थाओं पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून डेस्क। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर बारिश से उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहे और हर स्थिति पर सतर्क निगरानी बनाए रखे।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भारी वर्षा से यदि सड़कें बाधित होती हैं, तो उन्हें शीघ्र दुरुस्त किया जाए। पेयजल एवं विद्युत लाइने क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में तत्काल सुधार कार्य हो। ग्रामीण संपर्क मार्ग अवरुद्ध होने पर वैकल्पिक आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जलभराव की समस्या से निपटने की पूर्व तैयारी रखने के भी निर्देश दिए गए। फसलों की क्षति का शीघ्र आकलन कर प्रभावितों को राहत देने की बात कही गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि राशन, आधार, आयुष्मान और अन्य दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने वालों और इसमें संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमी के तहत धर्म की आड़ में जनता को गुमराह करने वालों के विरुद्ध भी नियमित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही. सरकारी अस्पतालों का नियमित निरीक्षण कर दवाओं, उपकरणों, चिकित्सकों की उपलब्धता और स्वच्छता व्यवस्था की निगरानी की जाए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में एसएससी परीक्षा में नकल की बड़ी साजिश नाकाम, गैंग लीडर समेत 9 गिरफ्तार

उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के बाद सड़क, पुल, नालियों सहित सभी अवस्थापना कार्यों को तेजी से और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। राज्य और केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित समीक्षा भी अनिवार्य बताई गई। मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी उत्पादों की प्राथमिकता देने और आमजन को वोकल फॉर लोकल के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियो का धन्यवाद भी व्यक्त किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख सचिव आर के सुधाशु आर मीनाक्षी सुंदरसः सचिव शैलेश वगॉली विलय शंकर पाडेय सहित अन्य अधिकतरी व सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440