आईजी रिद्धिम अग्रवाल की सख्त चेतावनीः अपराध रोकने में लापरवाही पर 24 घंटे में होगी कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कुमायूं परिक्षेत्र की व्यापक अपराध समीक्षा बैठक शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में कुमायूं के सभी एसएसपी, एसपी, सीओ समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री और डीजीपी के निर्देशों के तहत प्रदेश में अपराधमुक्त माहौल बनाना सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने एसएचओ और एसओ को चेतावनी देते हुए कहा कि वे मठाधीश मानसिकता छोड़ें और अपराध पर सख्त नियंत्रण रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारी पर 24 घंटे के भीतर दंडात्मक कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें -   29 जनवरी 2026 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

बैठक में लंबित विवेचनाओं, विभागीय जांचों और शिकायतों को 15 दिन के भीतर निपटाने के निर्देश दिए गए। अज्ञात महिला शर्वाे की पहचान के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग, फेस रिकग्निशन, फोटो प्रसार और स्थानीय मीडिया व सोशल मीडिया का सहारा लेने पर जोर दिया गया।

आईजी ने कहा कि किसी भी शव की पहचान अधर में नहीं रहनी चाहिए, पीड़ित परिवारों को न्याय हर हाल में मिले। बैठक में 1 जून 2025 से लंबित वाहनों के निस्तारण अभियान की समीक्षा की गई। निर्देश दिए गए कि एक माह के भीतर कोर्ट की अनुमति से इन वाहनों की नीलामी या स्क्रैपिंग की जाए। साथ ही 2015 तक लंबित एनडीपीएस माल के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें -   कोतवाली लालकुआं का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, एसपी/सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में बीडीएस, क्यूआरटी और डॉग स्क्वाड के साथ गश्त तेज करने, पार्किंग, सीसीटीवी, बिजली तारों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था कड़ाई से लागू करने को कहा। इसके अलावा हरिद्वार की मंशा देवी जैसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440