अवैध हॉर्न पर सख्तीः नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 47 चालकों पर चला जुर्माने का चाबुक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभियान का रुख और कड़ा कर दिया है। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस व सीपीयू की संयुक्त टीम लगातार शहर में चेकिंग कर रही है, ताकि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके।

इसी अभियान के तहत निरीक्षक यातायात हल्द्वानी महेश चंद्रा के नेतृत्व में बीते दो दिनों में हल्द्वानी क्षेत्र में प्रेसर हॉर्न इस्तेमाल करने वाले 47 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। इनसे कुल 47,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही, सभी वाहनों से प्रेसर हॉर्न मौके पर हटाकर पुलिस ने कब्जे में ले लिए।

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने स्पष्ट किया कि प्रेसर हॉर्न पूरी तरह गैरकानूनी है, जो आम जनता को असुविधा पहुंचाने के साथ ही नियमों का उल्लंघन भी है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सड़क हादसों के पीड़ितों को अब सभी अस्पतालों में मिलेगा कैशलेस इलाज

नैनीताल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, अनाधिकृत हॉर्न का उपयोग न करें और सुरक्षित यातायात व्यवस्था में सहयोग दें।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440