समाचार सच, ऋषिकेश। रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के सामने रहने वाले व्यापारी के 21 वर्षीय पुत्र ने मंगलवार रात गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। यह घटना हरिद्वार रोड पर स्थित 72 सीढ़ी घाट की है। घटना के बाद से ही छात्र का कोई पता नहीं चल पाया है।
परिवार और पुलिस के अनुसार, छात्र गौतम अरोड़ा, पुत्र दिलीप अरोड़ा, देहरादून की एक बड़ी निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ता था। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस के साथ एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
छात्र ने गंगा में छलांग लगाने से पहले अपने भाई को एक मैसेज भेजा, जिसमें उसने लिखा कि वह मम्मी-पापा का ध्यान रखे। इस मैसेज से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसने आत्महत्या का कदम उठाने की पहले ही योजना बना ली थी। हालांकि, पुलिस अभी इस घटना के पीछे की वजह का पता नहीं लगा पाई है और मामले की जांच जारी है।
एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। ठंडे पानी और तेज धारा के कारण गोताखोरों को रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से छात्र को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440