ऐसे गुर को बल बल जाईये…, गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर निकली तीसरी प्रभातफेरी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को शहर में तीसरी प्रभातफेरी निकाली गई। जो सुबह 5.30 बजे गुरुद्वारा सिंघ सभा से शुरू होकर नैनीताल रोड-भोलानाथ बगीचा-जेल रोड-हीरा नगर – मुखानी चौराहा होते हुए गुरद्वारा चार साहिबजादे कालाढूंगी रोड पहुंची। जहां समूह संगत ने ’ऐसे गुर को बल बल जाईये’ और ‘वह प्रगट्यो पुरख भगवंत रूप, गुर गोविंद सूरा’ आदि शबदों का गायन किया। मुख्य ग्रंथी ने अरदास कर प्रभातफेरी का समापन किया। संगत ने अपने घरों को झालरों से सजाकर, आतिशबाजी, पुष्पवर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया। प्रभात फेरियां 2 जनवरी तक चलेंगी।

यह भी पढ़ें -   भारत-नेपाल बार्डर में उत्तराखंड के इस भाजपा विधायक का भाई अवैध कारतूस के साथ गिरफ्तार

आज की प्रभातफेरी में अमनदीप सिंघ, हरजीत सिंघ सिबल, हरविंदर सिंघ बंटी, अमरजोत सिंघ, परमजीत सिंघ पम्मा, कमलदीप सिंघ ओबरॉय, रविंदरपाल सिंघ राजू, अवनीत सिंघ, दलजीत सिंघ, महेंद्र सिंघ, दमनप्रीत सिंघ, रविंदरपाल सिंघ, अमनपाल सिंघ, जगमोहन सिंघ राजू आदि ने सहयोग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440