हल्द्वानी में मतदान के दौरान आपस में भिड़े सपा और कांग्रेस के समर्थक, पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस ने नियंत्रण को भांजी लाठियां

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विधानसभा हल्द्वानी क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा में सपा व कांग्रेस समर्थकों में विवाद हो गया। इस बीच हाथापाई भी हुई। सूचना पर पहुंची पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण के लिये लाठीचार्ज कर स्थिति पर काबू किया। बाद में क्षेत्र में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ायी गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश बनभूलपुरा स्थित पोलिंग बूथ में समर्थकों से जानकारी के लिये पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसी समय सपा प्रत्याशी शुऐब अहमद भी वहां पहुंचे थे। वह भी समर्थकों से जानकारी जुटा रहे थे। दोनों प्रत्याशियों के जाने पर कांग्रेस के समर्थक डैनी ने सपा प्रत्याशी पर कुछ टीका टिप्पणी कर दी। इस पर सपा समर्थकों ने विरोध किया तो नौबत हाथापाई तक जा पहुंची। इस दौरान वोट देने आए लोगों में भगदड़ मच गई। इसकी सूचना पर सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन सफलता न मिलने पर पैरामिलिट्री फोर्स और अतिरिक्त पुलिस बल को बुलवाकर भीड़ पर लाठीचार्ज किया और करीब आधा घंटा चले हंगामे के माहौल को शांत करवाया। इधर एसएसपी पंकज भट्ट कहना है कि पुलिस ने समय पर पहुंचकर पूरा मामला शांत कर क्षेत्र में पुनः शांतिपूर्ण मतदान चालू करवाया। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग हुई है। दोषी पर कार्रवाई की जायेगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440