सुराज सेवा दल ने उठाई सीबीआई जांच की मांग, ठेकेदार-अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तराखंड में ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से हुए हजारों-करोड़ों के गबन का गंभीर आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यह धनराशि जनता के खून-पसीने की कमाई है, जिसे सुराज सेवा दल किसी भी कीमत पर गबन नहीं होने देगा।

गबन के लिए कर्मचारी संघ का दुरुपयोग
रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि जांच को दबाने के लिए कर्मचारी संघ का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुराज सेवा दल इस घटनाक्रम का कड़ा विरोध करता है और भ्रष्टाचार में शामिल ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता है।

यह भी पढ़ें -   पेड़ गिरने से एक बहन की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल

युवाओं और महिलाओं के अधिकारों पर हमला
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बाहरी ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों की साठगांठ से उत्तराखंड के युवाओं और महिलाओं के अधिकारों का हनन किया गया है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी स्थिति में युवाओं और महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। जल्द ही कुमाऊं मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में नाबालिक के वाहन चलाने पर पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जांच बाधित करने पर आंदोलन की चेतावनी
रमेश जोशी ने चेतावनी दी कि यदि किसी ने जांच बाधित करने का प्रयास किया, तो सुराज सेवा दल हस्ताक्षर अभियान और आंदोलन के माध्यम से आमजन को जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि जनता को इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करना दल का मुख्य उद्देश्य है।

प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर रमेश जोशी के साथ विशाल शर्मा, डीके भट्ट, बलविंद्र बाफिला, मुकेश सुयाल, कमल आर्या, अमित चौहान, और दीपक जोशी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440