समाचार सच, हल्द्वानी। सड़क हादसों को कम करने के लिए दुर्घटना संभावित स्पॉटों का सर्वे कर निराकरण हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाए। जिससे सड़क हादसे रोकने की दिशा में काम के लिए धनराशि अवमुक्त की जा सके। साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों को शीघ्र गड्ढ़ामुक्त किया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी सविन बंसल ने कैंप कार्यालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए। बैठक में बताया गया कि जपनद में 7 सड़क दुर्घटना ब्लैक स्पॉट चिन्हित हैं। जिनमें कार्यप्रगति पर है। इसके अलावा जिले में 333 सड़क दुर्घटना सम्भावित स्थल चिन्हित किये गये हैं। जिसमें से 133 स्थलांे पर कार्य कर दुर्घटना मुक्त कर लिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर शेष दुर्घटना सम्भावित चिन्हित स्थलों का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये, ताकि उनमंे कार्यांे हेतु धनराशि उपलब्ध कराकर दुर्घटना मुक्त किया जा सके। उन्होंने समिति के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ब्लैक स्पॉट अथवा दुर्घटनाओं सम्भावित स्थलों में कार्य के उपरान्त सयुक्त सर्वे कर उन्हंे ब्लैक स्पॉट अथवा दुर्घटना सम्भावित स्थल सूची से हटाने की कार्यवाही भी की जाये। जिलाधिकारी ने आरटीओ व पुलिस अधिकारियों को निर्देश की यातायात सुचारू करने व दुर्घटना रोकने हेतु रोड फर्नीचर की आवश्यकता है तो प्रस्ताव प्रस्तुत करें। परिवहन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रर्वतन कार्याे में तेजी व सख्ती लायं,े ताकि ओवर लोडिग, नशे में वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाकर दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्हांेने सड़कों का रोड सेफ्टी ऑडिट भी कराने के निर्देश भी दिये। श्री बंसल ने जनपद में मानक अनुसार ट्रामा सेन्टर खोलने हेतु सचिव स्वास्थ्य को स्थान एंव पद स्वीकृत करने हेतु पत्र लिखने के निर्देश आरटीओ को दिये। जिलाधिकारी ने जनपद में टू-व्हीलर ऐम्बुलेस संचालित करने का सुझाव भी दिया इस हेतु उन्होने आरटीओ व एआरटीओ को सर्वे व वार्ता कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, आरटीओ राजीव मेहरा, आरटीओ प्रर्वतन नन्द किशोर, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता ओम प्रकाश, एआरटीओ विमल पाण्डे सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










