समाचार सच, हरिद्वार डेस्क। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 48 घंटे के भीतर दो दोस्तों की रहस्यमयी मौत से सनसनी फैल गई है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पहले मन्नाखेड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय आकाश का शव खेत में मिला, और अब लहबोली गांव के जंगल में उसके दोस्त 25 वर्षीय शुभम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, 18 सितंबर को आकाश का शव खेत में मिला था, जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। वहीं, 20 सितंबर को लापता शुभम का शव जंगल में मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृतकों की गहरी दोस्ती बताई जा रही है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामला पहली नजर में आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा। इस घटना ने मन्नाखेड़ी और आसपास के गांवों में डर और अफवाहों का माहौल बना दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440