स्वामी ने दिया शाकाहारी जीवन शैली अपनाने का संदेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। आज विश्व शाकाहारी दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने शाकाहारी जीवन शैली अपनाने का संदेश देते हुये कहा कि संकल्प के साथ-साथ स्वयं भी शाकाहारी बनें और दूसरों को भी इस हेतु प्रोत्साहित करें। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि शाकाहारी होना न केवल स्वयं के स्वास्थ्य के लिये जरूरी है बल्कि इससे पशुओं का कल्याण होगा, जल बचेगा, जंगल बचेंगे, पशुओं के प्रति करूणा जागृत होगी, प्राणियों के साथ न्याय होगा, जिससे पूरे वातावरण में शान्ति की स्थापना होगी और हमारा गृह और ग्रह हरित और सुरक्षित होगा। उन्होने कहा कि शाकाहारी से तात्पर्य केवल पौधों व वनस्पति से प्राप्त आहार से नहीं है बल्कि शाकाहारी का अर्थ है कि जो जानवरों से प्राप्त उत्पादों का उपभोग या उपयोग नहीं करने से भी है। साथ ही अपने भोजन में मांस, अंडे, शहद और डेयरी उत्पादों को शामिल न करके प्राणियों को शोषण से बचाया जा सकता है। स्वामी जी ने कहा कि पृथ्वी पर सभी जीवों को रहने का समान अधिकार है इसलिये मानव को एथिकल वेजीटेरियनिज्म और एथिकल वीगनिज्म जीवन शैली अपनानी चाहिये। एथिकल वेजीटेरियनिज्म, (नैतिक शाकाहार) में पशुओं से बनने वाले उत्पादों का बिल्कुल उपयोग नहीं करना भी शामिल है। अर्थात् कोई भी ऐसा उत्पाद जिसे जीव हत्या के बाद प्राप्त किया गया हो जैसे- मांस, चमड़े के पर्स, बेल्ट इत्यादि वहीं दूसरी ओर एथिकल वीगनिज्म में पशुओं से बिना जीव हत्या केे प्राप्त होने वाले उत्पादों जैसे- दूध, अंडे, पनीर इत्यादि, इस प्रकार की जीवन शैली अपनाने पर ही पशुओं को न्याय मिलेगा और वास्तव में सर्वत्र शान्ति की स्थापना होगी। स्वामी जी ने कहा कि कहा कि वैश्विक स्तर पर अनेक संगठन हैं जो अपने-अपने स्तर पर हरित, समृद्ध और शान्त विश्व की स्थापना के लिये प्रयत्न कर रहे हैं परन्तु वास्तविक बदलाव तो अन्तर्रात्मा में परिवर्तन से होगा। हम अपने लिये जैसा वातावरण चाहते हैं वैसा ही हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों और धरती पर रहने वाले अन्य प्राणियों को देना होगा। आईये संकल्प लें कि मेरी जीवन शैली और मेरा कर्म एक हरित, सुखद और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण हेतु होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440