मेथी से करें त्वचा की देखभाल

खबर शेयर करें

समाचार सच. स्वास्थ्य डेस्क। त्वचा में रूखापन एक आम समस्या है। वर्षों से हमारे भारतीय समाज में प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का प्रयोग किया जा रहा है, जो हमारी सेहत के लिए उपयोगी होती है। उनमें से एक मेथी भी है, जी हां मेथी का प्रयोग लगभग हर भारतीय रसोई में व्यापक रूप से विभिन्न बेहतर स्वास्थ्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है। इसलिए अगर मेथी को बहुउद्देशीय मसाला कहा जाए तो कुछ गलत ना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विभिन्न स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने वाली मेथी का उपयोग आपके सौंदर्य भी चार-चांद लगा सकता है।
मुंहासों में उपयोगी
मेथी के बीज कील मुंहासों को रोकने और इसका इलाज करने में काफी प्रभावी है। मेथी त्वचा की मृत कोशिकाओं को निकालने में मदद करती है जिससे त्वचा पर मुंहासे नहीं होते।
मुंहासों पर काबू पाने के अलावा मुंहासों और जलने के निशान को दूर करने में भी मेथी मददगार होती है। मेथी का फेस पैक बनाने के लिए मेथी बीज का पेस्ट तैयार करें और इसमें शहद मिला लें। रात को सोने से पहले इसे आप अपने मुंहासे पर लगा लें और सुबह इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें। कुछ दिन इस उपाय को करने के बाद आपके मुंहासे और दाग दोनों गायब हो जायेंगे।
त्वचा की चमक
मेथी के बीज चेहरे की गंभीर समस्याओं जैसे झुर्रियों, काले धब्बे, फाइन लाइन और इंफेक्शन आदि से हमारी त्वचा की रक्षा करते हैं और पहले से उत्पन्न समस्याओं को दूर करने में भी सक्षम है। मेथी में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा की टोन और त्वचा में ग्लो लाने के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसके लिए आप मेथी बीज, मेथी युक्त पानी, बेसन और दही का प्रयोग कर फेसपैक तैयार कर लें उसके बाद तैयार फेसपैक से त्वचा को एक्सफोलिएट करें। इस उपाय से आपकी त्वचा में धीरे-धीरे निखार आने लगेगा।
डार्क सर्कल दूर करें
कई बार उम्र बढ़ने या किसी अन्य समस्या के कारण आंखों के आस-पास डार्क सर्कल होने लगते हैं। इन डार्क सर्कल के कारण चेहरा बेजान लगने लगता है। इस समस्या को दूर करने के लिए भी मेथी के थोड़े से दानों को लेकर उसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने आंखों के आस-पास डार्क सर्कल पर लगाएं। कुछ दिन इस उपाय को करने से आपको फायदा होने लगेगा।
काले दाग-धब्बों को दूर करें
मेथी की पत्तियां हमारे शरीर के लिए उतनी ही उपयोगी है जितना उसके बीज। मेथी के दानें में फॉस्फेट, लेसिथीन जैसे पोषक तत्व होते हैं। इसके अलावा इसमें फोलिक एसिड, मैग्नीशियम, सोडियम, जिंग, कॉपर आदि के गुण मिलते हैं। जो शरीर के लिए बेहद जरूरी है ये चेहरे के काले धब्बों के लिए एक वरदान साबित होती है। इसकी पत्ती को पीसकर चेहरे पर लगाने से काले धब्बों पर काफी आराम मिलता है।
एंटी एजिंग
मेथी उम्र के निशान, झुरियों और फाइन लाइन को दूर करने में मददगार होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह एंटी-आक्सीडेंट और मुक्त कणों से भरपूर होती है। एंटी-एजिंग के लिए मेथी का दही के साथ मिक्स करके फेस पैक बनाकर अपने चहरे पर लगाएं। इसके अलावा यह आपकी त्वचा की रंग में निखार लाती है। इसके लिए भी आप दही और मेथी के बीज के पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें। (साभार: हर्बल हेल्थ)

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440