पंतनगर में टाटा मोटर्स प्लांट के रंगारंग उतरैणी कार्तिक 2025 में मची सांस्कृतिक कार्यक्रम धूम
समाचार सच, पंतनगर। उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर स्थित टाटा मोटर्स प्लांट में उतरैणी कार्तिक 2025 का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी कनक चंद को उनके उत्कृष्ट वृद्ध सेवा और समाजसेवा कार्यों के लिए शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में कनक चंद, भावना बिष्ट और आदित्य चंद का कुमाऊनी परंपरा के अनुसार तिलक और टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। इस आयोजन में प्लांट के प्रमुख महेश शगुरू, श्रमिक संघ के अध्यक्ष आशीष कोठारी, महामंत्री हेम राज नायक, संगठन मंत्री मनोज नेगी, सांस्कृतिक समिति के संरक्षक राजेन्द्र ढेला और अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत सहित 1000 से अधिक कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन कमल बिष्ट और मिस अंजली पांडे ने किया।
कनक चंद ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाजसेवा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि उनकी इच्छा थी कि वे रतन टाटा जी से मिलकर वृद्धाश्रम के लिए जमीन की सहायता मांग सकें, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। उन्होंने रतन टाटा जी के देहांत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक महान व्यक्तित्व और समाजसेवी बताया।
कनक चंद ने यह भी बताया कि यदि उनकी संस्था को कहीं से जमीन उपलब्ध होती है, तो वे 200 बेड का वृद्धाश्रम बनाकर असहाय बुजुर्गों को सहारा देने का सपना पूरा करना चाहती हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440