अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित, हल्द्वानी के सागर चंद बने कुमाऊं प्रांत अध्यक्ष

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राजधानी देहरादून स्थित होटल सिटी स्टार में नव विहान ट्रस्ट, सामाजिक सांस्कृतिक संगठन तथा मिशन न्यू इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों को श्चाणक्य सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेशभर के शिक्षाविदों, समाजसेवियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। मिशन न्यू इंडिया एवं नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भी शिक्षकों को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें -   आपके पास भी केवल एक हफ्ता बचा है, तो चिंता न करें क्योंकि हमारे पास है आपके लिए एक परफेक्ट प्लान रेडी है

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला शाखा अध्यक्ष डॉ. ज्योति श्रीवास्तव ने की। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष विश्व शिक्षक दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित कर समाज में शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।

इस अवसर पर हल्द्वानी के सागर चंद को राष्ट्रीय क्रीड़ा, कला एवं संस्कृति मंच उत्तराखंड प्रदेश के कुमाऊं प्रांत अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।

उन्हें राष्ट्रीय महासचिव संगठन दिलीप कुमार सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार मंच डॉ. उमेश पटेल. राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक मंच अनिरुद्ध मिश्रा. राष्ट्रीय अध्यक्ष खेल एवं कला संस्कृति मंच निर्मल वैद, तथा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा द्वारा सम्मानित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की सड़कों पर दौड़ी सिटी बसें - सीएम धामी ने दी जनता को सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत!

प्रमुख संगठन महामंत्री दिलीप कुमार सिंह ने सागर चंद को प्रांतीय अध्यक्ष बनाये जाने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सागर जी न केवल कुमाऊं बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड में कला और संस्कृति के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएंगे और प्रदेश के कलाकारों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440