हल्द्वानी में जैकेट को लेकर बहन से झगड़ा, किशोरी ने की खुदकुशी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि घटना 6 मार्च की है, जब जैकेट पहनने को लेकर दो बहनों के बीच विवाद हो गया। झगड़े को शांत कराने के लिए मां ने बड़ी बेटी को थप्पड़ मारा, जिससे नाराज होकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।

पीड़िता अपनी मां और दो बहनों के साथ रहती थी। जिस दिन यह घटना हुई, उसी दिन उसकी बड़ी बहन की शादी की सालगिरह थी, जिसमें शामिल होने के लिए मां और छोटी बहन घर से निकले थे। घर पर अकेली रह गई किशोरी ने इसी दौरान फांसी लगा ली। जब मां और छोटी बहन घर से बाहर थीं, तभी पड़ोसियों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। बदहवास मां तुरंत घर लौटी और बेटी को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ब्रेन हेमरेज बताया कारण

मामले में आत्महत्या के पीछे बहनों के बीच जैकेट को लेकर हुए विवाद और मां की फटकार को वजह माना जा रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर समाज में मानसिक तनाव और भावनात्मक संवेदनशीलता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440