समाचार सच, देहरादून। यहां लक्सर में खनन से लदी ट्रैक्टर ट्राली ने एक टैंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में टैंपो चालक की दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क में रखकर जाम लगा दिया। सड़क जाम मामले में पुलिस 60 से 70 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर कराई गई वीडियोग्राफी और फोटो की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। उधर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और कब्जे में लेकर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी गांव निवासी 50 वर्षीय कालू टेंपो चलाता था। बीती रात वह टेंपो लेकर लक्सर से रायसी जा रहा था। रास्ते में रायसी स्थित एक पब्लिक स्कूल के निकट एक खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर ट्राली ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कालू की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिल कर शव को सड़क जाम लगा दिया। उनका आरोप था कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले में लीपापोती की है। इधर इस जाम से सड़क दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई। छोटे बच्चे व महिलाएं सड़क पर वाहनों में फंसे रहे। जाम के कारण आवश्यक सेवाएं बाधित रही।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों को समझाया। लेकिन गुस्साए ग्रामीण नहीं माने। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खोला गया। इधर मामले में रायसी पुलिस चौकी प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने करीब 60 से 70 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि सड़क जाम करने वाले 60-70 ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके पर हुई वीडियोग्राफी और फोटो की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


