बिजली की चोरी करते दस लोगों पकड़ा, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर में विद्युत चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके खिलाफ विभाग ने अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान में विभाग ने दस विद्युत चोरों को पकड़ा और उनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर में विद्युत चोरी के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। समय-समय पर विद्युत विभाग विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चलाता रहा है। बावजूद इसके विद्युत चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। विद्युत चोरी रोकने के लिए चलाये गये अभियान में विद्युत विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर दस विद्युत चोरों को चिन्हित किया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने चैकिंग के दौरान फूलजहां, सद्दीक अहमद, शान मोहम्मद, फईम, शाहिदा, कुरबान हुसैन, नफीस अहमद, मेहताब, परवीन निवासी अन्सारी कॉलोनी पन्त फार्म गौलापार के खिलाफ पुलिस में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मेन केबिल में मीटर से पहले कट डालकर बिजली की चोरी करते पाये गये हैं। इसके अलावा विभागीय टीम ने विपिन चन्द्र निवासी हिम्मतपुर बैजनाथ गैस गोदाम रोड को भी बिजली चोरी करते पकड़ लिया। यहां बिजली चोरी से भवन निर्माण होता पाया गया। पुलिस ने सभी बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440