भूप्पी हत्याकांड के आरोपी ने न्यायालय में यह बयान देकर कहानी को एक नया मोड़ देने की कोशिश की…

खबर शेयर करें

-आरोपी सौरभ गुप्ता को भेजा 8 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

समाचार सच, हल्द्वानी (क्राइम डेस्क)। हल्द्वानी भूप्पी हत्याकांड के आरोपी सौरभ गुप्ता ने सीजेएम न्यायालय में यह बयान देकर पुलिस की कहानी को पलटते हुए एक नया मोड़ देने की कोशिश की है। सौरभ ने बयान के दौरान हत्या को आत्मरक्षा में गैरइरादतन हत्या बताने की कोशिश की है। उसने दावा किया है कि मृतक की पिस्टल से ही गोली चली थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने भूप्पी हत्याकांड के आरोपी सौरभ गुप्ता को सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान आरोपी सौरभ ने पूरे मामले की दिशा बदलने वाला बनाया दिया है। इस बयान से पुलिस की पूरी कहानी को पलट दिया है। बयान में आरोपी ने दावा किया है कि वह एससी-एसटी एक्ट के संबंधित एक मामले में उच्च न्यायालय से गिरफ्तारी पर रोक लगने संबंधी आदेश को लेकर रविवार को हल्द्वानी कोतवाली गया था। वहां से सिंधी चैराहा स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे तो वहां भूप्पी पाण्डे अपने अन्य साथियों के साथ आ गये और उससे मारपीट करने लगे। उसी समय भूप्पी ने अपनी पिस्टल से मेरे भाई गौरव व मुझ पर गोली चलाने लगा। इस पर मेरे द्वारा पिस्टल छीनने के दौरान गोली चल गयी और गोली लगने से भूप्पी की मृत्यु हो गयी थी। आरोपित ने हत्या को आत्मरक्षा में गैरइरादतन हत्या बताने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

न्यायालय ने भेजा 8 दिन की न्यायिक हिरासत में:
आरोपित के बयान के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश चंद्र की अदालत ने आरोपित सौरभ को 8 दिन की न्यायिक हिरासत में 24 दिसम्बर तक के लिये जेल भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को नैनीताल जिला कारागार में दाखिल करा दिया। न्यायालय ने पुलिस को आरोपित के बयान दर्ज न करने को लेकर भी आश्चर्य जताया और अगली सुनवाई की तिथि 24 दिसम्बर को आरोपित के बयान दर्ज कर लाने को कहा।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सीसीटीवी फुटेज से साफ होगा आरोपी के बयान वाली बात:
न्यायालय में आरोपित के बयान के बाद भूप्पी हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया है। जबकि पुलिस ने घटने के बाद हत्या में प्रयुक्त पिस्टल के साथ ही उसके बड़े भाई गौरव गुप्ता की लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। फिलहाल मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज से ही साफ होगा कि वास्तव में मृतक किसकी गोली से मारा गया और हत्या किन परिस्थितियों में हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440