उत्तराखण्ड में ट्रांसपोर्टर को 52 लाख का चूना लगाने वाले आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत, यह पूरा मामला…

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। फर्जी रोड टैक्स की स्लिप दिखाकर ट्रांसपोर्टर को 52 लाख का चूना लगाने वाला आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। उधमसिंह नगर पुलिस के मुताबिक आरोपी को यूपी से रुद्रपुर लेकर आ रही थी, तभी बीच रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उक्त मामले की पुष्टि उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को आरएस लॉजिस्टिक के स्वामी हरीश मुंजाल ने तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी कंपनी को अशोक लीलैंड कंपनी पंतनगर सिडकुल से नए ट्रक और चेसिस का पूरे भारत में भेजने का टेंडर मिला था। उन्होंने चेन्नई में कंपनी का काम देखने के लिए भास्कर प्रताप पांडेय निवासी सिद्धार्थनगर यूपी को नियुक्त किया था। कंपनी तमिलनाडू स्थित कार्यालय से नए चेसिस भेजने का रोड टैक्स जमा करने के लिए हर हफ्ते करीब पांच लाख रुपए आरोपी को भेजा करती थी।

यह भी पढ़ें -   शनि का दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य ग्रह बाधाएं शांत हो जाती शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करने से

पुलिस को दी तहरीर में आरोप है कि आरोपी भास्कर पूर्व में भेजे गये रूपए सही से ट्रांसफर करता रहा और रसीदें कंपनी को भेजता रहा। बाद में विश्वास बन जाने पर भास्कर प्रताप पांडेय ने अपने साथी मुनीम खां निवासी निवासी मेवात हरियाणा और फारूख निवासी अलवर राजस्थान व अन्य तीन से चार अज्ञात साथियों के साथ मिलकर रुपए जमा करने की नकली और कूटरचित रसीदें बनाकर उन्हें भेजने लगा। इस तरह आरोपी ने उनसे करीब 52 लाख रुपए हड़प लिए। मामले का पर्दाफाश होने पर जब हरीश मुंजाल ने आरोपी से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। साथ ही किसी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें -   31 जनवरी 2026 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

मामले की जांच एसआई दीपक कौशिक को सौपी गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को यूपी भेजा गया। शुक्रवार को एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिए था, जिसे टीम रुद्रपुर ला रही थी। बताया जा रहा है कि बीच रास्ते में आरोपी की तबीयत बिगड़ गई, जिसे आनन फानन में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही रुद्रपुर से पुलिस अधिकारी भी यूपी पहुंचे और मामले का जांच पड़ताल की। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। उनका कहना है कि शायद आरोपी की मौत हृदय गति रूक जाने से हुई है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440