समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर गढ़वाल स्थित मेडिकल कॉलेज को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। कॉलेज में सात प्रोफेसर और सात एसोसिएट प्रोफेसर की स्थायी नियुक्तियाँ की गई हैं। इस कदम से न केवल मेडिकल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी, बल्कि मरीजों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।


इन नियुक्तियों के आदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा पहले ही जारी किए जा चुके थे। अब चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नियुक्त डॉक्टरों का औपचारिक आंवटन करते हुए उन्हें आगामी 15 दिनों में योगदान देने का निर्देश दिया है।
नवनियुक्त प्रोफेसरगणः
डॉ. कैलाश गैरोला- बायोकैमिस्ट्री
डॉ. अरुण कुमार गोयल – डेंटिस्ट्री
डॉ. अनुज गुप्ता – फॉरेंसिक मेडिसिन
डॉ. राकेश रावत – सर्जरी
डॉ. शेखर पाल- माइक्रोबायोलॉजी
डॉ. पवन भट – पैथोलॉजी
डॉ. जय कुमार – फिजियोलॉजी
नवनियुक्त एसोसिएट प्रोफेसरः
डॉ. सतेन्द्र यादव – एनेस्थीसिया
डॉ. अजीत ठाकुर- बायोकैमिस्ट्री
डॉ. अंकुर पांडेय – जनरल मेडिसिन
डॉ. सुभाष चंद – ऑर्थाेपेडिक्स
डॉ. अर्जुन सिंह – ईएनटी
डॉ. राजेन्द्र शर्मा – फार्माकोलॉजी
डॉ. मोहित सैनी – साइकेट्री
बेहतर सेवाओं की उम्मीदः
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि स्थायी फैकल्टी के आने से बेस अस्पताल की सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा। खासकर सर्जरी, मेडिसिन और ऑर्थाेपेडिक्स जैसे विभागों में विशेषज्ञों की उपस्थिति से मरीजों को राहत मिलेगी।
चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी नियुक्त डॉक्टर दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि में रहेंगे, और इस दौरान उन्हें अन्य संस्थान में स्थानांतरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440