-नगर के दर्जनों स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्थापित किये जायेंगे भव्य श्री गणेश भगवान की मूर्तियां
-7 से 10 दिनों तक पूजा-अर्चना, भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होने के पश्चात होगा विसर्जन कार्यक्रम
समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में 2 सितम्बर से पूरा वातावरण गणेशामय हो गया जायेगा। नगर के दर्जनों स्थानों पर विभिन्न संगठनों द्वारा भव्य श्री गणेश भगवान की मूर्तियां का स्थापित की जायेगी। साथ ही 7 से 10 दिनों तक पूजा-अर्चना, भजन संध्या व धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कियें जायेंगे। तद्पश्चात श्री गणेश भगवान की मूर्तियों को नगर में शोभायात्रा निकालकर मूर्तियां का रानीबाग अमृतपुर में में विसर्जन किया जायेगा। इस दौरान भारी संख्या में भक्त व श्रद्धालुजन सम्मलित होंगे।
ज्ञात होगा कि नगर में इस पर्व को मनाने के लिये विभिन्न संगठनों के लोगों ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। नगर में इस पर्व को श्री कालूसिद्ध मन्दिर कमेटी, स्थानीय श्री रामलीला मैदान में वैश्य महासभा, बरेली रोड स्थित प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी, होली ग्राउण्ड कमेटी, पाण्डे निवास कमेटी, बद्रीपुरा, राजपुरा कमेटी, गांधीनगर कमेटी, हल्दूचौड़ कमेटी, मोटाहल्दू कमेटी, मुखानी कमेटी, इन्दिरानगर शिव मंदिर सहित आदि संगठनों द्वारा इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं।
इस क्रम में रविवार को वैश्य महासभा के द्वारा श्री गणेश महोत्सव 2019 का आगाज युवा वैश्य महासभा हल्द्वानी के तत्वाधान में वाहन रैली द्वारा नगर भ्रमण कर किया गया। इस मौके पर मेयर डॉ0 जोगेन्द्र सिंह रौतेला, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सीओ दिनेश चंद्र डौंडियाल ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर वाहन रैली का शुभारम्भ किया।
वाहन रैली में मुख्य रूप से वैश्य महासभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, भगवान सहाय, सुशील कुमार अग्रवाल, रामबाबू जायसवाल, नीरज प्रभात गर्ग आदि सहित भारी संख्या में वैश्य महासभा के पदाधिकारियों भागीदारी की।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440