श्रीराम राज्याभिषेक शोभा यात्रा पर श्री कालू सिद्ध मंदिर में पुष्पवर्षा, जय श्रीराम के जयघोषों से गूंज उठा माहौल!

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक की शोभा यात्रा जब श्री कालू सिद्ध मंदिर पहुंची तो श्रद्धा और भक्ति का माहौल चरम पर पहुंच गया। श्री तपोनिधि पंयायती दसनाम आनंद अखाड़ा कपिलधारा वाराणसी के श्री महन्त कालूगिरी महाराज जी के सानिध्य में रविवार को श्रीरामलीला कमेटी हल्द्वानी के तत्वावधान में निकली शोभायात्रा का मंदिर में पहुंचने पर फूल-मालाओं और जय श्रीराम के नारों से भव्य स्वागत किया गया।

इस पावन अवसर पर मंदिर के व्यवस्थापक महन्त निरंजनगिरी महाराज ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीराम से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।

श्री कालू सिद्ध मंदिर समिति, हल्द्वानी एवं श्री अलखनाथ मंदिर प्रबंध समिति, बरेली के अध्यक्ष/मठाधीश श्री महन्त कालूगिरी महाराज ने बरेली से दूरभाष पर जुड़ते हुए कहा कि “राम राज्य के आदर्श आज भी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं, ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में भक्ति, एकता और सकारात्मकता का संदेश देते हैं।”

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग, 3.6 रही तीव्रता

मंदिर परिसर में इस दौरान श्रद्धालु रामधुन पर झूमते नजर आए और पूरे वातावरण में ‘जय श्रीराम’ के जयघोष गूंजते रहे। मंदिर के पुजारियों, संतों और भक्तजनों ने एक स्वर में प्रभु श्रीराम से देश-प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440