भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत दमुवाढूंगा क्षेत्र में लगाया बहुद्देशीय शिविर, सैंकड़ों लोगों ने संपर्क कर किया लाभ अर्जित
समाचार सच, हल्द्वानी। भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत एक बहुद्देशीय शिविर का आयोजन अंबेडकर पार्क दामादुंगा में हुआ जिसमें विभिन्न बैंकों जिला उद्योग केंद्र पशुपालक विभाग, खाद विभाग, नगर निगम हल्द्वानी, स्वास्थ्य विभाग ,सहित अनेको विभागों ने अपने शिविर लगाए जिसे सैकड़ो लोगों से संपर्क कर लाभ अर्जित किया।
केन्द्रीय राज्य रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम के तहत् आयोजित बहुउद्देशीय शिविर के अन्तर्गत कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान श्री भट्ट ने निर्देश दिए हैं कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पंहुचे इसके लिए शिविर में आने वाले जनमानस से विभिन्न योजनाओं हेतु आवेदन की औपचारिकताएं पूर्ण करवाई जाएं तथा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करें तथा जो व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं उनसे अन्य लोगों को भी जागरूक करने का अनुरोध किया ताकि अन्य लोग भी सरकार की जनकल्याणाकरी योजनाओं से संतिप्त हो सके।
इस दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सभी को प्रमुख रूप से संबोधित कर केंद्र की अनेकों योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम में श्रीमती सरिता आर्या विधायक नैनीताल ,निवर्तमान मेयर श्री जोगिंदर पाल सिंह रोतेला ,जिला अध्यक्ष भाजपा नैनीताल प्रताप सिंह बिष्ट,जिला महामंत्री रंजन बरगलीव नवीन भट्ट ,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अलका जीना ,भुवन भट्ट, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के जिला संयोजक श्री विनीत अग्रवाल, विधानसभा संयोजक राजेंद्र सिंह भाकुनी, काठगोदाम मंडल अध्यक्ष श्री किशोर जोशी ,प्रदेश महिला मोर्चा से रेनू अधिकारी, श्रीमती विजय लक्ष्मी चौहान ,श्रीमती भावना मेहरा ,मंडल अध्यक्ष भावना शाह, नगर आयुक्त श्री पंकज उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, आदि सैकड़ो लोग किस कार्यक्रम के तहत उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440