समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुआं। बीती रात बरेली रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में हल्दूचौड़ निवासी व्यापारी दीपक जोशी (उम्र 40 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दीपक जोशी हल्दूचौड़ क्षेत्र में बिजली की दुकान चलाते थे।


रविवार देर रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान एसबीआई के सामने बने कट के पास वह बाइक से सड़क पार कर रहे थे, तभी हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीपक जोशी मौके पर ही बुरी तरह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दीपक जोशी अपने पीछे दो पुत्रियों और एक पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। हादसे की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गई।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440