खेल प्रतियोगिता को जा रही छात्रों की कार खाई में गिरी, शिक्षक समेत सात छात्रों की हालत गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में एक गंभीर हादसे के बाद, छात्रों और उनके शिक्षक की स्थिति गंभीर हो गई है। हादसे के बारे में जानकारी के अनुसार, एक स्कूल के टीचर बच्चों को लेकर अपनी कार से दूसरे गांव जा रहे थे, जहां वे एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे थे। रास्ते में, उनकी कार अपने नियंत्रण से बाहर हो गई और गहरी खाई में गिर गई।

हादसे के समय, स्कूल के टीचर बच्चों के साथ थे, जो खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप, 8 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक बच्चे की स्थिति गंभीर है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और उन्हें चिकित्सा सुविधाओं की ओर ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें -   रात को पानी पीना चाहिए कि नहीं और अगर हां, तो आखिर कितना?

हादसा टाटिक के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि एक कार के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस टाटिक रोड पर पहुंची तो हादसे में घायल बच्चे दर्द से तड़प रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया और घायलों को कार से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। सभी बच्चे बेस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। एक बच्चे को इलाज के लिए आईसीयू में एडमिट किया गया है। घटना के वक्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैथानी के अध्यापक प्रकाश चंद जोशी अपनी निजी कार से स्कूल के 7 बच्चों को लेकर खैरदा पौधार गांव जा रहे थे। बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था। तभी टाटिक के पास वाहन हादसे का शिकार हो गया। हादसे में शिक्षक प्रकाश चंद जोशी और छात्र पीयूष पलानी, दक्ष नैनवाल, मयंक पाली, दीपांशु आर्य, आयुष आर्य, नेहा आर्य व लीला आर्य घायल हुए हैं। घायलों में एक छात्र की हालत गंभीर है। हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440