अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, दो व्यापारियों की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, टिहरी/देहरादून। उत्तराखण्ड के टिहरी जिले से एक सड़क हादसे का समाचार सामने आया है। इस हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। जिससे दो व्यापारियों की दर्दनाक मौत हो गयी है। सूचना के बाद घटना स्थल पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शवों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के दो व्यापारी अपनी कार से घूमने के लिए नरेंद्र नगर पहुंचे थे। वापसी में बीच रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। खाई में उतरने के बाद एसडीआरएफ की टीम को एक युवक घायल अवस्था में मिला। जिसे जॉली ग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -   अदरक और शहद का पानी पीना शरीर के लिए किस-किस तरह से फायदेमंद होता है आइए जानें

मृतक की पहचान सुशील रावत के रूप में हुई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान दूसरे युवक का शव भी पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी पहचान संजय बजाज के रूप में हुई है। एसएसआई नरेंद्रनगर मनीष नेगी ने बताया कि मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440