समाचार सच, देहरादून। कोटद्वार में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना के बाद पुलिस ने रेस्कयू कर घायलों को बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोटद्वार में बैजरो जोगीमढ़ी मोटर मार्ग पर मूसा बैंड से कार अनियंत्रित होकर लाक्षी गदेरे मे गिरी। इस हादसे में तेजपाल चंद (54) निवासी जोगीमढ़ी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह (55), निवासी-मटकुंड, पट्टी-सावली, थाना थैलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल, अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ (21), निवासी ग्राम-सिरौली, थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल घायल हो गये। सूचना पर पुलिस ने रेस्कयू अभियान चलाकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 सेवा से बैजरो अस्पताल ले जाया गया। इधर पुलिस कार्रवाई कर मृतक तेजपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440