सिचांई विभाग के र्क्लक को विजिलेन्स टीम बताकर 1 लाख रूपये की रंगदारी मांगनी पड़ी मंहगी, पुलिस टीम ने 02 पत्रकार व एक चालक को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

The clerk of the Irrigation Department had to ask for extortion of Rs 1 lakh by calling it a vigilance team, the police team arrested 02 journalists and a driver

समाचार सच, हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने सिचांई विभाग के क्लर्क से अपने आपको विजिलेंस टीम बताकर 1 लाख रूपये की रंगदारी करने वाले 3 अभियुक्तों को वसूल की गयी रकम के साथ गिरफ्तार किया। जबकि चौथी सदस्य महिला पत्रकार फरार बताई जा रही है।

ज्ञात हो कि बीती शुक्रवार को सिंचाई विभाग में तैनात क्लर्क उमेश चन्द्र कोठारी पुत्र षष्टी बल्लभ कोठारी निवासी कैनाल कालोनी कालाढूंगी रोड़ ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी थी कि 03 पुरूष व 1 महिला अज्ञात उनके सिंचाई विभाग कार्यालय कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में आकर स्वयं को विजिलेंस टीम बताकर आधी अधूरी वीडियो दिखाकर वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर उनसे एक लाख रुपये की वसूल कर ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा फर्जी विजिलेंस अधिकारी बनकर रंगदारी वसूल करने वाले गिरोह के खुलासे हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उक्त घटना संलिप्त अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी क्राइमध्ट्रैफिक डॉ0 जगदीश चन्द्रए एसपी सिटी हरबन्स सिंहए क्षेत्राधिकारी भूपेन्द्र सिंह धौनी के सानिध्य में कोतवाल हरेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठन किया गया जिसमें व0उ0नि0 विजय मेहताए उ0नि० पंकज जोशी व कानि0 बंशीधर जोशी के द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगाला तथा आस पास के लोगों से पूछताछ की गयी साथ ही उसके लिए क्षेत्र में मुखबिर भी लगाये गये। जिसमें पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने रविवार को उक्त रंगदारी का खुलासा करते हुए गिरोह में शामिल 03 अभियुक्तो को मनिहार गोठ टनकपुर जिला चम्पावत से रंगदारी में वसूली गयी धनराशि व घटना में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -   धामी कैबिनेट का बड़ा फैसलाः ग्रीन हाइड्रोजन नीति को मंजूरी, नए विश्वविद्यालय को हरी झंडी

मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चन्द्रा ने बताया कि गुरूवार को सिचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता कार्यालय कालाढुँगी रोड में तीन पुरुष व एक महिला विजिलेन्स अधिकारी बनकर पहुचे जहा पर उन्होने स्वयं को पुलिस की विजिलेंस शाखा का अधिकारी बताया तथा कुछ आधी अधूरी विडियो दिखाकर उमेश चन्द्र कोठारी क्लर्क सिचांई विभाग को डरा धमकाकर अपने झांसे में ले लिया और उस पर दबाव बनाते हुए एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल कर ली उक्त दुस्साहसिक वारदात के खुलासे हेतु पुलिस द्वारा जाँच की गयी तो घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके06 बीए 4534 वैगेनार प्रकाश में आयी व सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहे संदिग्धो में से एक संदिग्ध की शिनाख्त उ0नि0 पंकज जोशी द्वारा भूपेन्द्र सिहं पन्नू जो उ0सि0नगर में पत्रकारिता करता है के रूप में की गयी इसके उपरान्त पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी से जोड़ते हुए अभियुक्त भूपेन्द्र सिहं पन्नू के सम्भावित ठिकानो में दबिश दी गयी तथा अभियुक्त गणो को भूपेन्द्र सिंह के ससुराल मनीहार गोठ चम्पावत से तीनो अभियुक्तो को रंगदारी में वसूली गयी धनराशि सहित गिरफ्तार किया।
पुलिस जाँच में सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्र सिह पन्नू समाचार नेशन में उत्तराखण्ड ;स्टेटद्ध ब्यूरो पद पर नियुक्त है तथा ऊधमसिंह नगर व देहरादून में सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकार है। अभियुक्त सौरभ गाबा समाचार नेशन में एस0आई0टी0 हैड पद पर नियुक्त है तथा उधम सिह नगर से सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकार है वहीं अभियुक्त सुन्दर उक्त दोनो पत्रकारो का घनिष्ठ मित्र है जो गूलरभोज में खेती बाड़ी का काम करता है तथा इनके साथ वाहन चालक बनकर आया था। अभियुक्त भूपेन्द्र व सौरभ गाबा पत्रकार होने के कारण विभागो का कार्यप्रणाली से परिचित थे इसी के चलते इन्होंने अपनी एक महिला मित्र साक्षी सक्सेना निवासी नोएडा व सुन्दर के साथ मिलकर योजना बनायी तथा योजना के तहत गुरूवार को सिचाई विभाग के बाबू उमेश चन्द्र कोठारी को योजना बद्ध तरीके से पैसो का लालच देते हुए पैसो की माँग करने वाली आधी अधूरी विडियो तैयार की गयी इसके उपरान्त साक्षी व सुन्दर विजिलेन्स अधिकारी बनकर कार्यालय में आये तथा भूपेन्द्र व सौरभ गाबा ने स्वयं को पत्रकार बताया तथा विडियो दिखाकर क्लर्क से रंगदारी की माँग की गयी जिसपर उमेश चन्द्र कोठारी को डरा धमकाकर उससे एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल की गयी। पुलिस के अनुसार उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्ता साक्षी सक्सेना फरार चल रही है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया जा रहा है ।
घ्घ्अभियुक्त गणो द्वारा इस प्रकार की घटनाओ को पूर्व में भी किया जाना प्रकाश में आया है। पुलिस इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है ।

यह भी पढ़ें -   होली के रंगों में सजी लोकसंस्कृति: ‘बरसत रंग फुहार’ पुस्तक का विमोचन”

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव जगदीप नेगीए कानि0 बंशीधर जोशीए घनश्याम रौतेला कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 ;एसओजीद्ध अनिल गिरी शामिल थे। टीम को पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे द्वारा 10 हजार रूपये व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा 5 हजार का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440