-जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ मतगणना तैयारियों से सम्बन्धित बैठक
समाचार सच, हल्द्वानी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन ने शनिवार को नगर निगम सभागार में निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों तथा राजनैतिक दलों के साथ मतगणना की तैयारियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बैठक ली। इस अवसर पर अपर जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी केएस टोलिया उपस्थित थे।
श्री सुमन ने सभी प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतगणना प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं त्रुटिरहित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है।
प्रातः 5 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी होगा रैण्डमाईजेशन: उन्होंने बताया कि मतगणना कर्मिकों को विधानसभावार टेबल आंवटन के लिए सामान्य प्रेक्षक तथा जिला निर्वाचन
अधिकारी की उपस्थिति में 23 मई को प्रातः 5 बजे रैण्डमाईजेशन किया जाएगा। रैण्डमाईजेशन से आवंटित टेबलों की जानकारी सम्बन्धित कार्मिकों को प्रातः7 बजे उस विधानसभा क्षेत्र के एआरओ द्वारा दी जाएगी, जिसके लिए मतगणना कार्मिकों को 23 मई को प्रातः 06 बजे मतगणना केन्द्रो पर बुलाया गया है।
20 मई तक होंगे मतगणना अभिकर्ताओं के पास जारी: श्री सुमन ने कहा कि मतगणना अभिकर्ताओं के पास जारी करने के लिए 20 मई तक मतगणना अभिकर्ताओं के तीन-तीन फोटो तथा पहचान पत्र की छाया प्रति एआरओ को उपलब्ध करा दिए जाए। 20 मई के पश्चात मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति नही की जाएगी।
इन माध्यमों से लेक सकते है मतगणना परिणामों की सूचना: उन्होंने चक्रवार मतगणना परिणामों की सूचना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एप/सॉफ्टवेयर पर अपलोड करते हुए मतगणना परिणामों की सूचना तीन माध्यमों से उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना परिणामों को सुविधा तमेनसजेण्मबपण्हवअण्पद पर तथा मीडिया सेंटर द्वारा विभिन्न संचार माध्यमों से उपलब्ध करायी जाएगी।
मतगणना दिवस के दिन प्रातः 7 बजे खुलेगा स्ट्रॉग रूम: श्री सुमन ने बताया कि मतगणना दिवस पर स्ट्रॉंग रूम को प्रातः 7 बजे खोला जाएगा। उन्होंने स्ट्रॉग रूम खुलने तथा उसका जायजा लेने के लिए अलग से अभिकर्ता नियुक्त करने की अपील भी अपील की।
इस अवसर पर प्रगतिशील मंच के उम्मीदवार प्रेम प्रसाद आर्य, कॉग्रेस पार्टी से प्रयाग दत्त भट्ट, अजय शर्मा, डॉ.बीसी तिवारी, भोला भट्ट, किरण सिंह मेहरा, कृपाल सिंह मेहरा, बलवंत बोरा, रमेश शर्मा, खजान पाण्डे, हेमन्त साहू, सतनाम सिंह, भाजपा के भूपेन्द्र सिंह खाती, विवेक सम्बल, राजेन्द्र कुमार विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
546 कार्मिकों को करवाया मतगणना का टेबलवार रिहर्सल: लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना हेतु नियुक्त मतगणना कार्मिकों एवं माईक्रो ऑर्ब्जवरों का दो दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र गौजाजाली (गौलापार) में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 546 कार्मिकों को नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डॉ.महेश कुमार, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अखिलेश शुक्ला ने तथा प्रभारी अधिकारी ईवीएम पीसी जोशी सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्मिकों को मतगणना कार्य का सैद्धांतिक प्रशिक्षण के साथ ही मतगणना का टेबलवार रिहर्सल भी कराया गया ताकि मतगणना के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन ने निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना के दौरान अनुशासन व आत्म नियंत्रण बनाये रखें। मतगणना का कार्य शतप्रतिशत शुद्धता के साथ करें। उन्होंने मतगणना अभिकर्ताओं को कंट्रोल यूनिट की डिसप्ले दिखाते हुए प्रत्येक उम्मीदवार को मिलने वाले मतों की संख्या बोलकर बताते हुए अभिकर्ताओं कोे पूरी तर संतुष्ट करते हुए पूरी पारदर्शिता से मतगणना कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है, इसमें छोटी सी भी गलती होने पर पूरा परिणाम व निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है, इसलिए विशेष सावधानी के साथ मतगणना कार्यों को पूरी तत्परता, निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जाए।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डॉ.महेश कुमार तथा प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अखिलेश शुक्ला ने मतगणना कार्मिकों को मतगणना के प्रत्येक बिंदु एवं पहलू पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम ईवीएम कंट्रोल यूनिट द्वारा मतगणना सील का मिलान 17 सी फॉर्म से किया जाए तथा सभी सीलों को भली-भॉति चौक कर लिया जाए और सील सही पाए जाने के पश्चात कन्ट्रोल यूनिट को ऑन करके टोटल बटन दबाकर कुल मतदाता संख्या का मिलान 17सी फॉर्म से किया जाए, इसके पश्चात रिजल्ट सेक्शन का बटन दबाकर प्रत्याशीवार मतगणना परिणाम अभिकर्ताओं को दिखाते हुए अंकित किए जाए।
उन्होंने बताया कि वीवीपैट की पर्चियों की मतगणना हेतु भी मशीन के सीरियल नम्बर का मिलान करने के साथ ही सील की भी भली भॉति चैकिंग करने के बाद मतगणना पर्चियों को निकाल कर वीवीपैट सैल्फ टेस्टिंग की सात पर्चियों जिन पर लिखा होगा। ’’ नोट टो बी काउण्ट’’ को अलग कर लिया जाए, इसके पश्चात मतगणना कार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि वीवीपैट की मतगणना के लिए कन्टेनर में प्रत्याशीवार पिजनहोल फ्रेमवर्क पर्चिया एकत्र करते हुए प्रत्याशीवार 25-25 पर्चियों के बण्डल बनाकर पर्चियों की गणना की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440