रेहड़ी-ठेले वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट

खबर शेयर करें

छोटे कारोबारियों को भी व्यापार करने की दी जाये छूट : अग्रवाल

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिला इकाई ने जिला प्रशासन से लॉकडाउन में बंद हुए बाजार में छोटे-छोटे दुकानदारों, रेहड़ी-ठेले वालों को छूट दिये जाने की मांग की है। मण्डल के युवा जिलाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल दीपू ने का कहना है कि विगत दो माह से लॉकडाउन के चलते छोटे कारोबारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः नकली नोट गिरोह मामले से जुड़े तीन और सदस्यों को किया गिरफ्तार, पकड़े के आरोपियों के यूपी और राजस्थान से कनेक्शन

उनका कहना है कि इनमें से कुछ कारोबारी ऐसे है जिन्होंने बैंक व प्राईवेट ऋण कम्पनियों से पैसा लेकर कारोबार करते हैं आज कारोबार ना होने की वजह से इनकी स्थिति बहुत ही खराब होती जा रही है। शासन-प्रशासन को ऐसे छोटे कारोबारियों को सशर्त कारोबार करने के लिये अनुमति प्रदान की जाये। उन्होंने प्रदेश सरकार से छोटे कारोबारियों को लॉकडाउन के दौरान घर खर्च चलाने को राहत पैकेज देने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें -   निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने दिये 6 नवंबर तक स्थित से अवगत कराने के निर्देश

युवा जिला महामंत्री परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन शीघ्र ही ऐसे छोटे कारोबारियों के लिये भी नियम बनाये, और उन्हें कारोबार करने की छूट दी जाये ताकि वे भी अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। उन्होंने जिला प्रशासन से शीघ्र ही इन छोटे कारोबारियों को कारोबार करने के लिए छूट दिये जाने की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440