ग्राहकों को पिला रहा था शराब, पुलिस ने धर दबोचा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रेस्टोरेंट में अवैध शराब परोसे जाने को लेकर पुलिस ने एक रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार किया। टीपीनगर पुलिस चौकी के अनुसार बीती रात मादक पदार्थों की तस्करी एवं नशाखोरी के खिलाफ अभियान के अन्तर्गत पुलिस गश्त पर थी तभी उन्हें सूचना मिली कि ट्रांसपोर्टर नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसे जा रही है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर रेस्टोरेंट में छापा मारा तो वहां पुलिस को देख शराब पीने वाले तो भाग निकले, लेकिन रेस्टोरेंट संचालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस को अंग्रेजी शराब का अध्धा, पव्वा बरामद हुए। रेंस्टोरेंट संचालक ने पुलिस को अपना नाम जगदीश सिंह रावत पुत्र राम सिंह रावत निवासी मानपुर पूरब देवलचौड़ बताया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह रेस्तरां में ग्राहकों को शराब बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के सम्मुख पेश किया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440