गौलापार में मासूम की हत्या का खुलासा- सिर और हाथ काटकर बाड़े में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार, वारदात की कहानी सुनकर हर कोई सन्न…

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के गौलापार क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या कर लाश के तीन टुकड़े करने वाला सनकी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। बता दें कि 4 अगस्त को लापता हुए बच्चे के धड़ को पुलिस ने अगले दिन खेत से बरामद कर लिया था, लेकिन सिर और दाहिना हाथ 6 दिन तक गुम रहे। आखिरकार पुलिस की सूझबूझ, मनोचिकित्सक की मदद और घंटों की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने सब उगल दिया। वारदात की कहानी सुनकर हर कोई सन्न है।

मामला तब सामने आया जब वादी खूबकरन मौर्य ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना काठगोदाम में दर्ज कराई। पुलिस की खोजबीन में पता चला कि आरोपी निखिल जोशी (38) ने बच्चे की हत्या कर उसके शव को अपने घर के बाड़े में प्लास्टिक के कट्टे में दबा दिया था। और भी खौफनाक बात ये थी कि शव का सिर और दाहिना हाथ धड़ से अलग थे, जिन्हें उसने गाय के गोठ में कबाड़ के नीचे छुपा दिया था।

यह भी पढ़ें -   २८ जनवरी २०२६ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

गौरतलब है कि मूल रूप से बरेली का रहने वाला यह मजदूर परिवार गौलापार में रहता है। घटना वाले दिन मासूम कोल्ड ड्रिंक लेने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस पहले इसे नरबलि से भी जोड़कर जांच कर रही थी, क्योंकि जिस घर के पास से धड़ मिला था, वहां पूजा चल रही थी।

यह भी पढ़ें -   धामी कैबिनेट का बड़ा फैसलाः ग्रीन हाइड्रोजन नीति को मंजूरी, नए विश्वविद्यालय को हरी झंडी

आरोपी निखिल लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा, यहां तक कि मामले को तांत्रिक क्रियाओं की ओर मोड़ने की कोशिश भी की। पुलिस ने मनोचिकित्सक पंत की मदद से सख्त पूछताछ की, तो आरोपी ने सनसनीखेज खुलासा किया-उसने बच्चे को घिनौनी मंशा से अपने साथ बुलाया और विरोध करने पर गला दबाकर हत्या कर दी। फिर वारदात छुपाने के लिए बाथरूम में सिर और हाथ अलग करके धड़ को खेत में गाड़ दिया, जबकि बाकी अंग घर के पास गौशाला में जमीन के नीचे दबा दिए।

शनिवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव का बाकी हिस्सा और बच्चे की चप्पल बरामद कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। इधर वारदात की बर्बरता ने इलाके में दहशत फैला दी है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440