समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण अब महज़ चंद घंटे दूर है। शनिवार शाम 5ः30 बजे चुनाव प्रचार थम गया, और इसके साथ ही प्रत्याशियों ने अब घर-घर जाकर वोट की सीधी अपील शुरू कर दी है।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरे दमखम के साथ जनसंपर्क किया, झंडे-बैनर से लेकर डीजे तक मैदान में झोंक दिए। अब 28 जुलाई को प्रदेश के 40 ब्लॉकों में वोटिंग होगी, जिसमें करीब 21 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 14,000 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे।
प्रचार खत्म, पोलिंग पार्टियां रवाना, पुलिस चौकस
दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है। वहीं शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग और पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा व निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
चुनाव के आंकड़ों पर एक नजरः
-ग्राम प्रधान पद: 2,726 सीटों के लिए 7,833 प्रत्याशी मैदान में
-ग्राम पंचायत सदस्य: 933 पदों पर 1,998 उम्मीदवार
-क्षेत्र पंचायत सदस्य: 1,225 सीटों पर 4,214 उम्मीदवार
-जिला पंचायत सदस्य: 149 सीटों पर 716 प्रत्याशी
इन ब्लॉकों में 28 को वोटिंगः
नैनीताल जिले के – हल्द्वानी, भीमताल, कोटाबाग और रामनगर
इन 4 ब्लॉकों के लिए बनाए गए हैं 522 मतदान स्थल, जिन पर तैनात रहेंगे 576 पोलिंग दल और 2880 कार्मिक।
वहीं राज्यभर के जिन प्रमुख विकासखंडों में मतदान होगा, उनमें सल्ट, द्वाराहाट, जसपुर, चम्पावत, गंगोलीहाट, चिन्यालीसौड़, कर्णप्रयाग, डोईवाला, यमकेश्वर, पौड़ी जैसे ब्लॉक शामिल हैं।
अब वोटर की बारी -लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई में सबसे बड़ा फैसला!
28 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद तय होगा कि किसके सिर सजेगा पंच-प्रधान या जिला पंचायत सदस्य का ताज।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440