समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। वास्तु और ज्योतिष कहता है कि सुबह सबसे पहली नजर जिस चीज पर पड़ती है, उसका असर पूरे दिन और जीवन पर पड़ता है। अगर गलत चीज दिखी, तो धन हानि, झगड़ा, दुर्घटना और मानसिक तनाव होता है। आज जानिए वो सबसे खतरनाक चीजें और उनका तुरंत उपाय।
टूटा हुआ शीशा या कांच
सुबह उठते ही टूटा शीशा या कांच दिखे तो राहु-केतु सक्रिय हो जाते हैं। पूरा दिन मानसिक तनाव, धन हानि और दुर्घटना का खतरा। अगर आपको सुबह में टूटा शीशा दिखाई देता है, तो तुरंत काले कपड़े में लपेटकर घर से बाहर फेंक दें और प्रभावित जगह पर नमक का पानी छिड़कें।
उल्टी तस्वीर या मूर्ति
अगर सुबह उठते ही देवी-देवता, माता-पिता या गुरु की तस्वीर उल्टी दिखे तो सूर्य और गुरु कमजोर होते हैं। दिन भर गुस्सा, अपमान और काम में रुकावट आता है। इसके नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए उल्टी तस्वीर या फोटो को तुरंत सीधा करें और घ् सूर्याय नमः का जप करें।
झाड़ू या कूड़ादान
सुबह सबसे पहले झाड़ू या कचरा दिखना सबसे बड़ा अशुभ होता है। मान्यता है कि सुबह झाड़ू या कुड़ा दिखता है, तो पूरा दिन पैसा खर्च होगा और बरकत खत्म होगी। झाड़ू को हमेशा लेटाकर, ढककर और दक्षिण-पश्चिम में रखें। दिन की साकारात्मक शुरुआत के लिए सुबह पहले कुछ मीठा देखें।
खाली बर्तन या उल्टे बर्तन
सुबह उठकर खाली या उल्टे बर्तन दिखें तो चंद्रमा कमजोर होता है। दिन भर पैसा फंसता है, मन उदास रहता है। ऐसे में रात को सारे बर्तन भरकर या सीधे रखें। सुबह संभव हो, तो पहले पानी से भरा गिलास देखें।
काले कपड़े या काले रंग की चीज
सुबह उठते ही काले कपड़े, काला बैग या काली दीवार दिखे, तो शनि और राहु पूरे दिन परेशान करते हैं। काम बिगड़ते हैं, झगड़ा होता है। इसलिए बेडरूम में काला रंग बिल्कुल ना रखें। सुबह पहले लाल या पीला रंग देखना शुभ माना जाता है।
रोता हुआ व्यक्ति या बंद घड़ी
अगर आप सुबह उठते ही रोते हुए व्यक्ति की फोटो या पोस्टर्स देखते हैं, तो पूरा दिन उदासी भरा रहेगा। वहीं बंद पड़ घड़ी देखने से तरक्की बंद हो जाती है। घर में ऐसी चीजें मौजूद हैं, तो इनके नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए इन्हें तुरंत बाहर निकाल दें।
सुबह सबसे पहले क्या देखें?
अपने हाथ की हथेलियां (लक्ष्मी-सरस्वती-ब्रह्मा आशीर्वाद), तुलसी या कोई हरा पौधा, सूर्य की किरण या सूर्य की फोटो, गणेश जी की मूर्ति या फोटो, पानी का भरा गिलास या लोटा। मान्यता है कि ऐसा करने से पूरा दिन शुभ और सफल जाता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


