पश्चिमी बंगाल की बालिका को अभियुक्त के कब्जे से कराया मुक्त, इस दौरान पुलिस पर हमला करने वाले मकान मालिक सहित तीन को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

The girl of West Bengal was freed from the possession of the accused, during which three including the landlord who attacked the police were arrested

समाचार सच, हल्द्वानी। पश्चिम बंगाल की बालिका को एण्टीह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने अभियुक्त के कब्जे से सकुशल मुक्त कराया इस दौरान पुलिस टीम पर हमला करने वाले मकान मालिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। थाना बसन्ती जिला पश्चिम 24 परगना पश्चिमी बंगाल के मुकदमा से सम्बन्धित विवेचक उपनिरीक्षक सैमवल हुसैन द्वारा बीते दिन प्रभारी एण्टीह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हल्द्वानी श्रीमती ललिता पाण्डेय को सूचना दी गयी कि उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित पीड़िता थाना बसन्ती पश्चिमी बंगाल की लोकेशन रेलवे स्टेशन हल्द्वानी आ रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक ललिता पाण्डेय मय पुलिस फोर्स हेड का0 पार्वती टम्टा, कानि0 मोहन किरौला व कानि0 राजेन्द्र जोशी के तत्काल रेलवे स्टेशन हल्द्वानी पर जाकर उपरोक्त पीड़िता को अभियुक्त रज्जक पाइक पुत्र बजैल पाइक निवासी दक्षिण राईपुर वेस्ट बंगाल के कब्जे से सकुशल रेस्क्यू किया गया। पूछताछ पर पीडिता द्वारा बताया गया कि उसे तानिया के निवास स्थान संजय कालोनी भोटिया पड़ाव क्षेत्रांतर्गत आसिम रजा के मकान पर रखा गया था। पीडिता की निशानदेही पर निरीक्षक मय हमराही कर्मचारियों के उपरोक्त स्थान संजय कालौनी भोटिया पड़ाव गयी जहां तानिया मौजूद नही मिली तथा तानिया की मां मौजूद मिली।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी ‘मन की बात’, 38वें राष्ट्रीय खेलों पर जताया गर्व

मकान मालिक से पुलिस टीम द्वारा पूछे जाने पर किरायेदार व मकान मालिक आसिम रजा के बेटे अशद रजा व हसन रजा द्वारा व अन्य किरायेदार 7-8 लोगों द्वारा पुलिस टीम, कानि0 मोहन किरौला व कानि0 राजेन्द्र जोशी को गेट बन्द कर अंदर घेर लिया व उनके साथ छीना झपटी करने लगे इसी दौरान पकड़े गये अभियुक्त रज्जक पाईक को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। मकान मालिक के दोनो बेटे व कुछ मौजूद 7-8 लोगो द्वारा कानि0 मोहन किरौला को कमरे के अन्दर ले जाकर मारपीट की गयी। निरीक्षक ललिता पाण्डेय द्वारा बमुश्किल गेट खोलकर अन्दर जाकर देखा तो आसिम रजा की पत्नी मीना व बेटी हासिया व अनम द्वारा चीख चिल्लाकर धमकी दी जा रही थी व पुलिस कर्मियों से अभद्रता की गयी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में मेडिकल जमानत पर छूटा तस्कर फिर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए नशीले इंजेक्शन

पुलिस टीम को बाहर जाने से रोकने के लिए मेन गेट का दरवाजा भी बंद कर दिया गया। साहस का परिचय देते हुए निरीक्षक ललिता पाण्डेय मय हमराही पुलिस कर्मियों द्वारा जबरन गेट खोलकर काफी प्रयास के बाद अभियुक्त रज्जक पाईक को सुरक्षित निकाला गया व थाने से अन्य पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। मकान मालिक द्वारा मानव व्यापार करने वाली महिला तानिया शेख को बिना सत्यापन किराये पर रखा गया है। आसिम रजा द्वारा अपनी पत्नी व दोनो बेटों व बेटियों के साथ मिलकर तानिया शेख को संरक्षण देना, लोकसेवक को उसके कार्य में बाधा पहुचाना व पुलिस कर्मियों को सदोष परिरोध कर अभियुक्त रज्जक पाईक को छुडाने के आशय से मकान का मुख्य गेट बन्द कर कर्मचारियो के साथ मारपीट किया गया है। उपरोक्त सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है साथ ही मकान मालिक आसिम रजा व उसके बेटे अशद रजा व हसन रजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440