समाचारसच, हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश कार्यकारणी की बैठक शनिवार को नगर निगम सभागार हल्द्वानी में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही मण्डल महानगर की जनहित के मुद्दों को लेकर एक बृहद स्तर पर एक व्यापारी सम्मेलन करेगा।
बैठक में उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुँवर कहा कि देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल जनहित के मुद्दों को लेकर काम करेगा। उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षाें से राजनीतिक कारणों से लटका इंटरनेशनल बस अड्डा, सुशीला तिवारी अस्पताल में ट्रामा सेंटर की मांग सहित महानगर हल्द्वानी में पेयजल समस्या, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ सेवाएं पार्किंग व्यवस्था आदि मुद्दें शामिल है।
बैठक मुख्य रूप से राजकुमार केसरवानी, तारादत्त पाण्डेय, मुकेश बेलवाल, रमेश जोशी, एन के कपिल, घनश्याम वर्मा,जीवन कार्की, गुरनाम सिंह, विक्की योगी,संदीप पांडे, आफताब हुसैन, हरजीत चड्ढा, हर्ष जलाल, रेवाधर बृजवासी, अंकित गुप्ता, अतुल गुप्ता, सम्भू दत्त,गोबिंद बिष्ट,कैलाश जोशी, राजेन्द्र बिष्ट आदि शामिल थे। बैठक का संचालन जगमोहन चिलवाल ने किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440