समाचार सच, हल्द्वानी। युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने के मुख्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। बता दें कि कलावती कॉलोनी चौराहे में ऑटो स्पेयर पार्टस की दुकान चलाने वाले मल्ला गोरखपुर निवासी 37 वर्षीय भगीरथ सुयाल पुत्र त्रिलोचन सुयाल की 26 मार्च की रात लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उसकी पत्नी ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस हत्यारोपियों की सुरागकशी में जुट गई।
इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी राहुल धनेला पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम पिढ़ौली, दरमौली, मुक्तेश्वर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मुख्य आरोपी पवन पाल पुत्र संजय सिंह पाल निवासी विकासपुरी गली नंबर 1, मल्ला गोरखपुर की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही थी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी को वर्कशॉप लाईन से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने जुर्म भी कबूल कर लिया है। साथ ही अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे का टुकड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कार्यवाही के बाद जेल के लिए रवाना कर दिया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई कैलाश सिंह नेगी, कांस्टेबल घनश्याम सिंह रौतेला, इसरार नवी, बंशीधर जोशी, प्रदीप कुमार शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440