समाचार सच, बागेश्वर। इन दिनों शादी का सीजन चरम पर है, लेकिन बागेश्वर के कांडा क्षेत्र में एक शादी समारोह उस वक्त चर्चा का विषय बन गया जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाबालिग दुल्हन और दूल्हे की शादी रुकवा दी।
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस
बागेश्वर एसपी चंद्रशेखर आर. घोड़के ने बताया कि कांडा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना मिली थी। पुलिस की महिला हेल्पलाइन और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शादी समारोह को रोका।
आधार कार्ड से खुला नाबालिग होने का सच
शादी के दौरान पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन के दस्तावेजों की जांच की। जांच में पाया गया कि दुल्हन की उम्र 18 वर्ष से कम है और दूल्हा भी 21 वर्ष से छोटा है। कानून के अनुसार, यह शादी अवैध थी। इसके बाद पुलिस ने शादी रोक दी और आगे की कार्रवाई शुरू की।
परिवारों की काउंसलिंग, लिखित में दिया आश्वासन
घटना की सूचना बाल कल्याण समिति और वन स्टॉप सेंटर को दी गई। उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन और परिजनों की काउंसलिंग की। काउंसलिंग के दौरान परिवारों ने कानून की जानकारी न होने की बात कही और लिखित में आश्वासन दिया कि वे नाबालिगों की शादी नहीं करेंगे। परिवार ने यह भी वादा किया कि शादी तभी होगी, जब दुल्हन की उम्र 18 वर्ष और दूल्हे की उम्र 21 वर्ष पूरी हो जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440