समाचार सच, हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), हल्द्वानी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ आध्यात्मिक उल्लास के साथ हुआ। विद्यालय परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन यज्ञ की पवित्र अग्नि प्रज्ज्वलित हुई, जिसकी पावन आभा में पूरे विद्यालय परिवार ने सहभागिता की। मंत्रों की दिव्य गूंज और हवन कुंड से उठती समिधा की सुगंध ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
हवन की पूर्णाहुति के पश्चात हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन भूमेश अग्रवाल, डीपीएस हल्द्वानी के प्रो वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल और प्रधानाचार्या रंजना शाही ने शिक्षकों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रचनात्मकता और समर्पण के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी को नए सत्र को और अधिक प्रभावशाली एवं सफल बनाने के लिए शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय परिवार ने नवीन ऊर्जा और उत्साह के साथ इस सत्र की शुरुआत की, जिसमें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी। डीपीएस हल्द्वानी का यह प्रयास शिक्षा को सिर्फ ज्ञान तक सीमित न रखते हुए संस्कारों, मूल्यों और सृजनात्मकता से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440