सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग, मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर। सड़क हादसे में नैनीताल जिले के रामनगर के एक युवक की मौत हो गई। मृतक घर का इकलौता बेटा था। मृतक की पहचान रामनगर के मोहल्ला नई बस्ती गूलरघट्टी निवासी करन आर्य (23) के रुप में हुई। हादसे में उसका साथी भी घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड किसान आत्महत्या प्रकरणः हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट, आरोपियों को फिलहाल राहत नहीं

जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला नई बस्ती गूलरघट्टी निवासी करन आर्य अन्य अपने साथी मोहल्ला खताड़ी निवासी मोनिश के साथ रामनगर से बाइक से बैलपड़ाव किसी कार्य से जा रहा थे। रास्ते में गैबुआ के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर वाहन से टकरा गई। हादसे में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये। सूचना पर पुलिस व क्षेत्र के लोगों की मदद से दोनों को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने करन को मृत घोषित कर दिया। जबकि मोनिश की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर घटना के सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक घर का इकलौता चिराग था। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440