समाचार सच, रामनगर। ईद के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक ली और ईद-उल-जुहा की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ईद का त्यौहार मनाया जाएगा।


रामनगर कोतवाली में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मस्जिदों में सामाजिक दूरियां रखकर नमाज अदा की जाएगी। नमाज के दौरान मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करना अनिवार्य होगा। ईद की बधाइयां गले वह हाथ मिला कर नहीं करनी होगी। कोई भी नई परंपरा नहीं अपनानी होगी।
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अब्दुल कलाम, सब इंस्पेक्टर जयपाल सिंह चौहान, प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह नेगी, पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष बाबर खान, मौलाना हसन रजा मिस्बाही शहर इमाम जामा मस्जिद रामनगर, मुफ्ती मोहम्मद वसीम इमाम बड़ी मस्जिद खताड़ी, मुफ्ती मोहम्मद अबूजर, मोहम्मद शमी उर्फ छम्मो मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष, शकील अहमद पूछुड़ी आदि उपस्थित थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440