समाचार सच, हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा व केन्द्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के साथ ही कई भाजपा नेताओं के महिमामंडित किये जाने से देश की जनता में काफी आक्रोश हैं। उनका कहना था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपमानित किये जाने की वाणी को देश जनता बर्दाश्त करने को तैयार नहीं।
डॉ0 हृदयेश ने कहा कि भाजपा ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ऐसी प्रत्याशी को लोक सभा का टिकट दिया हैं जो मालेगांव बम धमाके की आरोपी है। अभी तक न्यायालय ने उन्हें क्लीन चिट नहीं दी है।
उनका कहना था कि साध्वी प्रज्ञा ने मस्जिद तोड़ने में उनकी भूमिका, शहीद हेमंत करकरे की मृत्यु उनके श्राप से होने व गोडसे को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारा मानने से इंकार करने कई विवादित बयान देकर अपनी मंशा को स्पष्ट कर दिया है। इससे भाजपा की असलियत भी देश के सामने आ गई हैं। उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने वालों को सजा देकर उन्हें शीघ्र ही भाजपा से निष्कासित किया जाना चाहिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440