घरों में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो शातिर चोरों से बरामद किए जेवरात व नगदी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने विगत माह दो घरों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को पकड़ा, इनके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

सीओ शांतनु पारासर ने बीते माह घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 28 अगस्त को जीतपुर नेगी निवासी योगेश चन्द्र मिश्रा और वार्ड नम्बर 56 मानपुर पश्चिम में पीआरडी जवान विनोद सिंह नेगी के घर से लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी हुई थी। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। टीपीनगर चौकी पुलिस ने चोरियों में शामिल आरोपियों आबिद हुसैन मूल डांगपुरी, गदरपुर ऊधमसिंह नगर और हॉल निवासी मुरादाबाद व राकेश पाल उर्फ कालिया मूल काशीपुर ऊधमसिंह नगर और हाल निवासी मुरादाबाद को रामपुर रोड स्थित पीएनसी स्टोन क्रेशर के सामने से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए जेवरात और नगदी बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ गदपुर, मुरादाबाद, वनभूलपुरा में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आज दोनों चोरों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसआई संजीत राठौड़, एसआई मनोज यादव, सिपाही परवेज अली, हेमंत चन्याल, मुजफ्फर अली, धनश्याम आर्या, मुन्ना सिंह, नसीम अहमद और एसटीएफ से रियाज अहमद, एसओजी से अनिल गिरी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   लालकुआं के पूर्व चेयरमैन के भाई का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440